Cash trade app kya hai in hindi | cash trade app is real or fake | cash trade app se paise kaise kamaye
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Cash Trade App के बारे में बताने वाले हैं कि आप Cash Trade App से पैसे कैसे कमा सकते हैं | Cash Trade App एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिसमें आप स्टॉक, कमोडिटी और करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं | आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इस एप्लीकेशन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाला हूं कि आप इसमें अकाउंट कैसे बना सकते हैं, कैसे यहां पर ट्रेडिंग कर सकते हैं, और ट्रेडिंग करके कमाए हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में कैसे विड्रोल ले सकते हैं, और क्या यह एप्लीकेशन रियल है या फेक | तो यह सब जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़िए तो चली शुरू करें –
Cash Trade App kya hai ?
Cash Trade App एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जहां पर आप स्टॉक, कमोडिटी और करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं | यह एप्लीकेशन 2023 में लांच हुआ था और इस एप्लीकेशन के सितंबर 2023 तक प्ले स्टोर पर 5 लाख डाउनलोड है और इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.60 रेटिंग मिली हुई है |
Cash Trade App को डाउनलोड कैसे करें?
Cash Trade एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें
- उसके बाद ‘Cash Trade’ सर्च करें
- उसके बाद Install के बटन पर क्लिक करें
- और आपका एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा |
Cash Trade app में अकाउंट कैसे बनायें?
Cash Trade App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको Cash Trade ऐप डाउनलोड करना है
- उसके बाद आपको Cash trade app ओपन करना है
- उसके बाद आपको ‘Register’ पर क्लिक करना है
- उसके बाद अपना एक ईमेल या फ़ोन नंबर डालना है
- उसके बाद एक पासवर्ड बनाना है
- और फिर ‘Register’ ऑप्शन पर क्लिक करना है
- और आपका यहां अकाउंट बन जाएगा |
Cash Trade App Kaise Use Kare
Cash Trade ऐप कैसे यूज़ करें – जब आप यहां पर अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो आपको यहां पर एक डेमो अकाउंट मिलता है | जिसमें आपको ₹10000 मिलते हैं, जिससे आप यहां पर अपनी ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं | डेमो अकाउंट में दिए गए पैसे बस आप प्रैक्टिस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | इनको आप अपने बैंक अकाउंट विड्रोल नहीं ले सकते हैं, सिर्फ रियल अकाउंट में ट्रेडिंग के हुए पैसे ही आप अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल ले सकते हैं | तो आपको सबसे पहले डेमो अकाउंट से अच्छी तरह से ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करनी है, उसके बाद आपको यहां रियल अकाउंट में ट्रेडिंग कर पैसे कमाने हैं |
Cash Trade app में पैसे कैसे Deposit करें?
Cash Trade App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने रियल अकाउंट में पैसे डिपाजिट करने पड़ेंगे | तो पैसे कैसे डिपॉजिट करें इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- Cash trade app में अपना रियल अकाउंट ओपन करें
- उसके बाद राइट कार्नर में आपको ‘Deposit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद अमाउंट डालें जितना आप डिपाजिट करना चाहते हैं
- उसके बाद UPI से पेमेंट करें
- और आपके पैसे आपके अकाउंट में डिपाजिट हो जाएंगे |
Cash Trade app से पैसे कैसे कमाए?
Cash Trade App से पैसे कैसे कमाए – तो cash trade app पर पैसे कमाना बहुत आसान है | यहां पर आपको सबसे पहले एक करेंसी स्टॉक या कमोडिटी में से एक को चुनना है, जिसमें आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं | उसके बाद आपको अमाउंट डालना है, जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं | फिर आप को चुने हुए करेंसी के प्राइस का ग्राफ सामने दिखेगा, आपको ग्राफ को Analazye करना है और अनुमान लगाना है की ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे | अगर आपको लगता है कि करेंसी का प्राइस यानी ग्राफ बढ़ेगा तो आपको ‘Call’ पर क्लिक करना है | लेकिन अगर आपको लगता है कि यह नीचे जाएगा घटेगा तो आपको ‘Put’ पर क्लिक करना है | और अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे दुगने हो जाएंगे लेकिन अगर आपका अनुमान गलत रहता है तो आपके सारे पैसे यहां पर डूब जाएंगे |
Cash trade app में ट्रेडिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- तो Cash Trade App में रियल अकाउंट ओपन करें
- उसके बाद करंसी चुनें जिसमें आप ट्रेड करना चाहते हैं
- उसके बाद अमाउंट डालें जितना आप ट्रेड करना चाहते हैं
- उसके बाद करेंसी के प्राइस के ग्राफ को एनालाइज करें और अनुमान लगाएं कि ग्राफ का प्राइस 1 मिनट बाद बढ़ेगा या घटेगा
- अगर आपको लगता है कि ग्राफ का प्राइस बढ़ेगा तो ‘Call’ पर क्लिक करें
- और अगर आपको लगता है कि ग्राफ का प्राइज नीचे जाएगा तो ‘Put’ पर क्लिक करें
- अगर आपका अनुमान सही रहता है तो आपके लगाए हुए पैसे दुगने हो जाएंगे
- लेकिन अगर आपका अनुमान गलत रहता है तो आपके सारे लगाए हुए पैसे डूब जाएंगे |
- तो इस तरीके से आप Cash trade app से पैसे कमा सकते हैं |
Cash Trade app में पैसे कैसे Withdrawal करें?
Cash Trade App से पैसे Withdrawal करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- तो सबसे पहले Cash Trade App में रियल अकाउंट ओपन करें
- उसके बाद लेफ्ट कॉर्नर पर क्लिक करें
- उसके बाद ‘Withdraw’ पर क्लिक करें
- उसके बाद withdraw अमाउंट डालें
- उसके बाद बैंक अकाउंट Detail fill करें
- फिर Submit पर क्लिक करें
- 1 से 7 दिन के अंदर आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे |
Cash Trade app real or fake
Cash Trade App रियल है या फेक – यह जानने के लिए हमने इसके रिव्यु प्ले स्टोर पर पढ़ें हैं, जहां हमने पाया है कि बहुत सारे कस्टमर्स ने यह शिकायत किया है कि इस एप्लीकेशन पर ट्रेडिंग का जो ग्राफ दिखाया जाता है वह रियल अकाउंट में गलत दिखाया जाता है, साथ ही यहां पर विड्रोल में भी प्रॉब्लम आती है |
भारत में सारे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म SEBI (Securities Exchange board of India) द्वारा मॉनिटर के जाते हैं | लेकिन Cash trade app सेबी में रजिस्टर्ड नहीं है और ना ही मॉनिटर किया जाता है | यानी यहां पर अगर कोई भी आपके साथ फ्रॉड किया जाता है, तो आप इसकी शिकायत इंडियन अथॉरिटीज में नहीं कर सकता | इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप इस एप्लीकेशन से दूर रहें | अगर आपको ट्रेडिंग करके पैसे कमाने हैं, तो Zerodha, Upstox , Groww जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सेबी द्वारा रजिस्टर्ड हैं |
FAQs
Cash Trade App Kya Hai ?
Cash Trade App एक बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है | जहां पर आप Stocks, Commodity and Currency में ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं |
Cash trade app is real or fake
Cash Trade App Fake Hai.
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों, Cash Trade App Kya Hai In Hindi इस आर्टिकल में बताया है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यह फायदेमंद लगी तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस पोस्ट को आपने अन्य दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी और भी नई जानकारियां हमारी साइट पर विजिट करते रहें।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –